top of page
  • Writer's picturenehachhibber

Arya Samaj Mandir New Delhi Marriage Process +91-9999827929

Updated: Sep 2, 2020


Arya Samaj Marriage हमारे द्वारा वैदिक मंत्रो से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराया जाता है जिसमें पूजा, हवन सप्तपदी (अग्नि के सात फेरे और सात वचन), सिंदूर आशिर्वाद आदि रस्में करायी जाती हैं ӏ विवाह संस्कार के दौरान फोटो खीचें जाते हैं जो विवाह का दस्तावेजी साक्ष्य होता है ӏ विवाह संपन्न होने के पश्चात् मन्दिर की ओर से arya samaj marriage certificate – पत्र प्रदान किया जाता है ӏ आर्य समाज द्वारा प्रदान किया गया विवाह प्रमाण – पत्र एक विधिक पति – पत्नी होने का साक्ष्य होता है जो पूरी तरह वैध और विधिक होता है तथा जो माननीय उच्चतम न्यायलय एवं उच्च न्यायलय द्वारा विधि मान्य है ӏ Arya Samaj Marriage प्रमाण – पत्र के आधार पर वर के मूल निवास में न्यायिक क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विवाह पंजीयन कार्यालय में पंजीकृत कराया जा सकता है ӏ जिसमें हमारे विधिक सलाहकार आपकी पूरी मदद करते हैं1


प्रेमी युगलों की सुरक्षा सर्वोपरि


प्रेमी युगलों की सुरक्षा एवं गोपनीयता की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रेमी युगलों की सुरक्षा सम्बन्धी दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन के अनुक्रम में हमारे Arya Samaj Mandir Delhi द्वारा विवाह के पूर्व या पश्चात वर एवं वधू की गोपनीयता एवं सुरक्षा को मद्दे नज़र रखते हुए विवाह से सम्बंधित कोर्इ भी काग़जात, सूचना या जानकारी वर अथवा वधू के घर या उनके माता-पिता को नहीं भेजी जाती है, जिससे हमारे मंदिर में marriage करने वाले युगलों की पहचान को गोपनीय बनाये रखा जा सके ताकि उनके जीवन की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न न हो सके। साथ ही साथ उन्हें उनके माता-पिता या भार्इ द्वारा आनर किलिंग, हत्या, अपहरण जैसे जघन्य अपराधों को कारित होने से बचाया जा सके, तथा प्रेमी युगलों को आत्महत्या के लिए मजबूर होने से रोका जा सके। जिससे हजारों प्रेमी युगलों की जान बच सके जो आये दिन मजबूर होकर ट्रेन के आगे कूद कर या फांसी लगाकर जान दे देतें हैं या उन्हें अपने ही माता-पिता या भार्इ के हाँथों जान से हाथ धोना पड़ता है।


We always provide help to those people who want to save themselves from all legal consequences.



39 views0 comments
bottom of page